झारखण्ड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के तत्वावधान में हिन्दु उच्च विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय यूनिसेफ सम्पोषी झारखण्ड कैरियर पोर्टल के संचालन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए घर बैठे एक क्लिक पर कैरियर संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। यूनिसेफ तथा आय ड्रीम कैरियर के सहयोग से झारखण्ड पोर्टल कैरियर पोर्टल तैयार किया गया है। झारखण्ड कैरियर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रूची के अनुसार कैरियर के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल बच्चों को कैरियत चयन के लिए स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि आज के परिवर्तित युग में तकनिकी समृद्धि युक्त जानकारी अत्यंत जरूरी है। जानकारी के अभाव में भटकाव की स्थिति उत्पन्न होती है। बच्चे पोर्टल के माध्यम से बेहतर कैरियर का चुनाव करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग के साथ जुट जाएं।
कार्यशाला में कैरियर पोर्टल के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षकगण सहित कई मौजूद थे।