मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं योजना के लक्ष्य के प्राप्ति के उद्देश्य से आज विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय में कृषि सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित भगत ने कृषि सारथी रथ को रवाना करते हुए उम्मीद की कि अधिक से अधिक विष्णुगढ़ के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, कृषक एवं प्रखण्ड कर्मी मौजूद थे।