प्रमोद उपाध्याय
हजारीबाग जिले के सभी प्रखण्डों में आयुष्मान भारत योजना के तहत शतप्रतिशत लाभूकों को आच्छादित करने को लेकर विशेष कैम्प लगाये जा रहे हैं। जहां प्रज्ञा केन्द्र संचालक लोगों का निःशुल्क कार्ड बनवाने में सहयोग कर रहे हैं। आज पंचायत भवन हुटपा, मेरू, बड़ासी जैसे कई पंचायतों में कैम्प लगाकर लोगों को गोल्डेन कार्ड बनवाये गये।