ओडिशा: ओडिशा के कंधमाल जिले में एक पहाड़ी सड़क पर यात्री बस पलटने से कम से कम 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खजूरीपाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गडियापाड़ा घाट में एक मोड़ पर बस चालक ठीक से बस नहीं मोड़ सका, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. बस फुलबनी से कटक जा रही थी और इसमें 35 यात्री सवार थे.
इस घटना में कम से कम 22 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने यात्रियों को बचाया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद कई को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को बाद में बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि निजी बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.