दिल्ली: आज से 50 साल पहले बॉलीवुड को ‘मेरा नाम जोकर’ के रूप में एक सदाबहार हिट फिल्म मिली थी. राज कपूर के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में सबकुछ बहुत बड़ा और खास था. एक तरफ फिल्म के जरिए ऋषि कपूर अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी अपनी हिट फिल्मों का सिलसिला जारी रखना चाहते थे.
लेकिन राज कपूर की इस फिल्म में एक ऐसा रोल भी था जो कहने को छोटा था, लेकिन सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा.
हम बात कर रहे हैं रशियन एक्ट्रेस सेनिया रेबेंकीना की जो खुद को पेशे से एक बैले डांसर बताती हैं. मेरा नाम जोकर में सेनिया रेबेंकीना एक सर्कस में काम करने वालीं आर्टिस्ट बनी थीं.
फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था,लेकिन क्योंकि उन्हें फिल्म में राज कपूर से प्यार हो जाता है, इसलिए उनका रोल भी अहम बन गया.
मेरा नाम जोकर में काम करने के बाद सेनिया रेबेंकीना बॉलीवुड से गायब हो गईं. वे अपने देश रूस वापस चली गईं. उसके बाद में कम ही मौके आए जब लोगों को रेबेंकीना के बारे में कुछ पता चला हो.
लेकिन कुछ साल पहले BBC ने सेनिया से खास बातचीत की थी. उन्होंने एक्ट्रेस से उनके हर उस अनुभव के बारे में पूछा था जो उन्हें राज कपूर संग काम करते समय महसूस हुआ.
तब उन्होंने बताया था कि राज कपूर उस जमाने में बड़े स्टार थे. ऐसे में उनके साथ काम करना उनके लिए बड़ी बात थी. सेनिया के मुताबिक सेट पर राज कपूर सभी का पूरा ध्यान रखते थे, लेकिन कैमरा ऑन होते ही वे कड़क बन जाते थे और सभी से परफेक्ट की उम्मीद करते.
रेबेंकीना बताती हैं कि मेरा नाम जोकर की वजह से उनका कपूर परिवार संग एक ऐसा रिश्ता कायम हो गया जो लगातार जारी रहा. वे जब भी हिंदुस्तान आतीं, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर से मुलाकात जरूर होती. उन्हें उनकी मेजबानी बहुत पसंद थी.
वैसे सेनिया रेबेंकीना को अपने बैली डांस की वजह से राज कपूर की फिल्म में काम करने का मौका मिला था, अब उस फिल्म को जरूर 50 साल हो गए हैं, लेकिन एक्ट्रेस का अभी भी बैले डांस के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. वे अभी भी प्रैक्टिस करती रहती हैं.