दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. शनिवार को किसानों के आंदोलन का 24वां दिन है और अभी तक इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकल सका है. इस बीच शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधार को लेकर एक ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने नमो ऐप से जुड़ा एक लिंक शेयर करते हुए कहा कि किसान यहां मौजूद ग्राफिक्स और बुकलेट की मदद से विस्तार से समझ सकते हैं कि कैसे कृषि सुधार उनके लिए मददगार हैं. साथ ही कहा कि इसे पढ़ने के साथ शेयर करें.
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के रायसेन में करीब 1 घंटे तक किसानों से संवाद करते हुए कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष और नीयत साफ बताते हुए कहा था कि विपक्ष किसानों को बरगला रहा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों पर बात की. उन्होंने MSP, कोल्ड स्टोरेज, APMC मंडियों और कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग को लेकर जो किसानों का भ्रम है उसे दूर करने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में जमीन से कोई लेना देना नहीं है, प्राकृतिक आपदा भी आ जाए तो किसान को पूरे पैसे मिलते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किश्त करोड़ों किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी और मैं उस दिन किसानों से एक बार फिर संवाद करूंगा.