दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत के कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या शनिवार को एक करोड़ को पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना से अब तक 95.50 लाख ठीक हो चुके हैं. 7 अगस्त को देश में कोविड-19 केसों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.
16 सितंबर को देश में कोरोना केसों की संख्या 50 लाख तक पहुंच गई थी, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को यह आंकड़ा 70 लाख तक पहुंच गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को कोविड केसों की संख्या 90 लाख हो गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों में कुल मामलों की संख्या 1,00,04,599 बताई गई है और वायरस से 1,45,136 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 24 घंटे की अवधि में 347 मरीजों की मौत हुई. हालांकि, कोविड-19 मामले में मृत्यु दर में 1.45 प्रतिशत की गिरावट आई है.
देश में 3,08,751 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 19 दिसंबर तक 16,00,90,514 कोरोनो वायरस नमूनों का टेस्ट किया गया है. वहीं शुक्रवार को 11,71,868 कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं.