ब्यूरो चीफ
रांची
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची का नया भवन दिसंबर 2020 तक तैयार हो जायेगा. 333 करोड़ की लागत से कोर कैपिटल एरिया में आइआइएम रांची का नया भवन बनाया जा रहा है. इसमें शैक्षणिक कैंपस, प्रशासनिक भवन, छात्रावास, निदेशक समेत अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आवास और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. आइआइएम रांची के निदेशक प्रो शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रांची आइआइएम का 2019 का दीक्षांत समारोह नये कैंपस में होगा. नया कैंपस बनाने का काम रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दिया गया है. उन्होंने बताया कि नये कैंपस को लेकर अब तक 70 करोड़ रुपये खर्च भी हो गये हैं. 260 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए आग्रह पत्र भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि आइआइएम रांची में स्नातकोत्तर स्तर समेत डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं.
Also Read This:- बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : प्री-क्वार्टर फाइनल की चुनौती का सामना करेंगे 5 भारतीय
रांची आइआइएम की शुरुआत 2010 में हुई थी. राज्य सरकार के सूचना भवन में आइआइएम की कक्षाएं चल रही हैं, जबकि होटवार स्थित खेलगांव परिसर में आइआइएम के छात्र-छात्राओं का हॉस्टल है. कांके रोड स्थित चौहान आरकेड में भी कक्षाएं संचालित की जा रही है. अस्थायी कैंपस होने की वजह से ही केंद्र सरकार की तरफ से रांची, तिरुचिरापल्ली, इंदौर समेत अन्य नये जगहों पर नया कैंपस बनाने का निर्देश भी दिया गया था.
राज्य सरकार ने कोर कैपिटल एरिया में दिया है 25 एकड़
राज्य सरकार ने आइआइएम रांची के लिए कोर कैपिटल एरिया में 25 एकड़ जमीन आवंटित किया है. सरकार की तरफ से पुनदाग में यह जमीन दी गयी है.