रांची: रांची-टाटा रोड स्थित तैमारा घाटी में तेज रफ्तार एक अनियंत्रित पिकअप वैन पोल से जा टकरायी. इस टक्कर में पिकअप वैन में सवार खलासी घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, वैन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. बाद में दशम फॉल पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वैन को रोड से हटाने का काम शुरू कर दिया है.