रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है किसानों तक पीएम किसान योजना व मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का लाभ पहुंचे. इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना की सूची में छूटे हुए किसानों के नाम की इंट्री 10 सितंबर तक पूरा कर लें. उपायुक्त हर दिन इस कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग करें. हर तीन दिन में डाटा इंट्री की रिपोर्ट वे स्वयं देखेंगे.
उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपायुक्त से लेकर नीचे के अधिकारी सेवा भाव से काम करें. अक्तूबर तक जिन किसानों को योजना की पहली किस्त मिली है, उन्हें दूसरी किश्त और जिनका नाम अभी इंट्री हो रहा है, उन्हें पहली किश्त दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण पूरा हो चुके आवासों का गृह प्रवेश तीन सितंबर से किया जायेगा. इसमें स्थानीय सांसद, विधायक, निर्वाचित जन प्रतिनिधि को बुला कर कार्यक्रम का आयोजन करें. इससे पहले निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर लें. इसके साथ ही जिन स्कूलों में शौचालय व पानी नहीं है.
शहीदों के जिलों में उनके नाम पर स्कूल का नामांकरण किया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के वीरों का सम्मान हमारा कर्तव्य है. सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीदों के संबंधित जिलों में उनके नाम पर स्कूल का नामांकरण किया जायेगा. सभी उपायुक्त अपने-अपने जिले में शहीदों के नाम पर स्कूल का नामांकरण करने का काम करें. इससे हमारी आनेवाली पीढ़ी को सीख मिलेगी.
बैठक में विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, राजस्व सचिव केके सोन, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत वरीय अधिकारी मौजूद थे.