चुरचू के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सीधे, सरल, सादगी पसंद ग्रामीणों से मिल कर लगा कि स्वर्ग यहीं है : संयुक्त सचिव
गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव -सह – केंद्रीय प्रभारी आकांक्षी जिला हज़ारीबाग़ एस.सी.एल दास ने गुरुवार को चुरचू प्रखंड का दौरा किया। उनके साथ उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त विजया जाधव , एसडीओ मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस समीरा एस, डीआरडीए डायरेक्टर उमा महतो आदि भी थे।
एपीजे अब्दुल कलाम पुस्तकालय का अवलोकन
इस मौके पर सर्वप्रथम चुरचू प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पुस्तकालय का भ्रमण किया. इसके बाद संयुक्त सचिव चुरचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहां स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे आयुष्मान कार्ड को देखा और जानकारी ली। इसके बाद स्टोर रूम , वार्ड का भी निरीक्षण किये। उन्होंने केंद्र में ही सेनेट्री भास्मक का उद्घघाटन किया। तत्पश्चात उत्क्रमित मध्य विघालय चुरचू का निरीक्षण किया उन्होंने मिड डे मिल को भी देखा और उसके बाबत जानकारी ली।
कक्षा में बैठे अधिकारी और पढ़ाई का लिया जायजा
इसके बाद संयुक्त सचिव समेत सभी अधिकारी उत्क्रमित उच्च विधालय चुरचू में कंप्यूटर लैब,स्मार्ट क्लास ,डी एल सी रूम का भ्रमण किया। उन्होंने दसवीं के छात्र छात्राओं के क्लास गए छात्राओं से सवाल पूछे. बच्चों ने सवाल का जबाब दिये. इस मौके पर बच्चे अपने बीच उच्च अधिकारियों को पाकर बड़े ही उत्साहित थे।
इसके बाद चुरचू पंचायत के ग्राम बोदरा टोला में आयोजित जनता दरबार मे भाग लिये . इसके पूर्व बगजोबरा के पुरूष व महिलाओं ने ढोल मांदर के साथ गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव , उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
जनता दरबार में लोगों ने रखी समस्याएं
चुरचू प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये महिला -पुरुषों ने अपनी समस्या रखे .चुरचू जिला परिषद अग्नेशिया सांडी पूर्ति व चुरचू उपमुखिया सहदेव किस्कु ने बोदरा से बहेरा तक सड़क बनाने के लिए लिखित आवेदन दिये. साथ ही बोदरा भाया करगी गांव होते हुए लुकैया तक सड़क निर्माण करने , चिरुबेडा में बिजली बहाल करने की मांग किये. उपमुखिया सहदेव किस्कु ने बागजोबरा में कई सालों से बंद पड़ा हैंडलूम सेंटर को खोलने , शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने आदि मांग रखे .बागजोबरा के गुरुदयाल हंसदा, लालजी किस्कु , महात्मा हंसदा ने बगजोबरा में मिनी आंगनबाड़ी सेंटर खोलने,बगजोबरा में प्लस टू स्कूल खोलने , बगजोबरा में खेल मैदान, ग्राम बाली से पैसारा टोला होते हुए नीम टोला तक पथ निर्माण करने सहित कई मुख्य मांगे रखे. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों की बारी बारी से समस्याएं सुनी।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने चुरचू प्रखण्ड का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को देखा और प्रशंसा की
मौके पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बोदरा से बहेरा तक सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा. बगजोबरा में बंद पड़ा हैंडलूम सेंटर में जल्द ही खोला जाएगा ताकि महिलाये प्रशिक्षण प्राप्त कर हैंडलूम में वस्त्र तैयार कर आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य,सिंचाई ,शिक्षा , बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य से संबंधित समस्या का समाधान के लिए हम कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले . योजनाओ से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे है चुरचू जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रो के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप अपनी समस्या को निर्भीक होकर रखे . हर समस्या का समाधान होगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने ग्रामीणों से प्रखंड के शत प्रतिशत ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना से अच्छादित करने में सक्षम सहयोग की अपील की।
जनता दरबार में लगे स्टॉल का निरीक्षण
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस .सी. एल. दास ने जनता दरबार मे लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। जनता दरबार में लगे स्टॉल में हिहिड़ी पिपडी आदिवासी ट्रस्ट हैंडलूम द्वारा तैयार किया गया कपड़ा देख काफी प्रभावित हुए. इसके अलावे जेएलपीएस , अंचल व प्रखंड,बाल विकास परियोजना , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , मनरेगा, आयुष्मान कार्ड ,गैस , शिक्षा विभाग , कल्याण विभाग सहित कई स्टॉल लगाए गये थे।
उज्जवला योजना के लाभुकों के बीच सिलिंडर व गैस चुल्हा का वितरण
जनता दरबार में 35 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर और चूल्हा का वितरण किया गया. वंही संयुक्त सचिव व अन्य अधिकारियों का मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के साथ फोटो सेंसन भी हुआ .उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा।
इस अवसर पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह,उपविकास आयुक्त विजया जाघव,एसडीओ मेघा भारद्वाज, डीआरडीए डाइरेक्टर उमा महतो, प्रशिक्षु आईएएस समीरा एस, बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह,चुरचू जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति,प्रमुख अनुक्षी देवी,उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, इंद्रा मूखिया दसरथ महतो,चुरचू मूखिया रूपलाल राम ,उपमुखिया सहदेव किस्कु, समाजसेवी गुरुदयाल हंसदा,आगो मूखिया मीना देवी,चरही मूखिया महादेव सोरेन ,पंचायत सेवक भीम मिस्त्री, सुरेश मेहता,रामकुमार मेहता, चिंतामणि राम,मनरेगा सहायक मनीष कुमार , जय प्रकाश यादव, लालजी किस्कु सहित कई लोग उपस्थित थे।