रांची: झारखंड के जमशेदपुर से गुजरात एटीएस की टीम ने रविवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ ले गयी.
झारखंड पुलिस इस गिरफ्तारी के बारे में अभी कुछ भी कहने से बच रही है, वहीं अब तक एनआईए की ओर से भी आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन बताया जा रहा है कि केरल निवासी अब्दुल माजिद कुट्टी पिछले 24 वर्षां से फरार चल रहा था. वह दाऊद का काफी करीबी था और उसकी गिरफ्तारी से दाऊद के कई राज खुल सकते है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का रहने वाला है और 24 साल से फरार था. बताया गया है कि वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था. अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था. लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था.
बताया गया है कि दाऊद के इशारे पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1997 को एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गयी थी, लेकिन उससे पहले ही इस आतंकी घटना का खुलासा हो गया था.
बताया गया है कि गुजरात एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुट्टी झारखंड के जमशेदपुर में छिपा हुआ है. इसके बाद एक टीम को जमशेदपुर भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.
गौरतलब है कि झारखंड पूर्व में भी कई आतंकी संगठनों के लिए स्लीपर सेल के रूप में चर्चा में रहा है. पूर्व में भी विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े सदस्यों की रांची और जमशेदपुर समेत अन्य जिलों से गिरफ्तारी हो चुकी थी.