वारसॉ: दक्षिणी पोलैंड के टैट्रा पहाड़ी इलाके में आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की गुरुवार को मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. बचाव दल को सहयोग देने के लिए पोलिश प्रधानमंत्री माटेयूस्ज मोराविएकी ने वहां का दौरा किया.
Also Read This: बिहार आई दिल्ली की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म
समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर स्लोवाक की तरफ वाले हिस्से में, जो पोलैंड और स्लोवाकिया को विभाजति करता है, आकाशीय बिजली गिरने से एक अन्य व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या चार हो गई.
मोराविएकी ने कहा, “बचाव और आपातकालीन सेवाएं वह सबकुछ कर रही हैं जो कर सकती हैं. ”
उन्होंने 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, दमकलकर्मियों और हेल्थकेयर वर्कर्स को धन्यवाद दिया.
मोराविएकी ने कहा कि तलाशी एवं बचाव के प्रयास शुक्रवार सुबह तक जारी रहेंगे और उन्होंने पीड़ितों की संख्या बढ़ने की जताई आशंका.
इस बीच, घायल हुए लगभग 30 लोगों को स्थानीय चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
पोलैंड के टीवीएन 24 टेलीविजन ने गुरुवार दोपहर बताया कि पर्यटकों का एक बड़ा समूह उस समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जब वे गिवोंट पर्वत पर थे और उनमें से चार मारे गए.
इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से अन्य लोग भी प्रभावित हुए.