उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा टल गया है. स्कूली बच्चों से भरी बस में आग लग गई. स्कूल बस में आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि समय रहते सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.
घटना कानपुर जिले की है. महाराजपुर के रूमा हाईवे में गैंजेस वर्ल्ड स्कूल की सीएनजी बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जिस समय आग लगने की घटना हुई, उस दौरान बस में स्कूली बच्चे सवार थे.
Also Read This : पीएम मोदी और ट्रंप G7 के दौरान कर सकते हैं कश्मीर पर चर्चा
आग लगने की घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हालांकि बस चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.