न्यूयॉर्क : पांच बार चैम्पियन रही सेरेना विलियम्स साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में रूस की मारिया शारापोवा का सामना करेगी. शारापोवा ने 2006 में इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था.
दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 22 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में भिड़ेंगे.
Also Read This: गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ‘दही चीनी’ से करेंगी डेब्यू
सेरेना अपने करियर में 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का पीछा कर रही है. उन्होंने 2017 में आस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी बार जीत दर्ज की थी और उसके बाद अपनी बेटी को जन्म देने के कारण लंबा ब्रेक लिया था.
शारोपावा अबतक केवल दो बार ही सेरेना को मात दे पाई हैं। पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना को हराने वाली जापान की नाओमी ओसाका पहले दौर में रूस की अना ब्लिन्कोवा का सामना करेगी जबकि विंबलडन विजेता सिमोना हालेप और पेट्रा क्विटोवा क्वालीफायर्स खेलेंगे।