हैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हैदराबाद स्थित आईवीआरसीएल लिमिटेड (IVRCL Limited), उसके प्रबंध निदेशक ई. सुधीर रेड्डी और संयुक्त निदेशक आर. बालारामी रेड्डी के खिलाफ बैंकों से 4,837 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में CBI ने कई स्थानों पर छापे मारी भी की है.
CBI के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने हैदराबाद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की शिकायत पर आईवीआरसीएल लिमिटेड (IVRCL Limited) और उसके एमडी ई. सुधीर रेड्डी और संयुक्त निदेशक आर. बालारामी रेड्डी, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने कहा कि आरोपियों ने कुछ अधिकारियों व अन्य लोगों की मिलीभगत से सरकारी बैंकों के कंसोर्टियम के साथ धोखाधड़ी की है. जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), केनरा बैंक (canara bank), आंध्रा बैंक (Andhra Bank), कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank), एक्जिम बैंक (Exim Bank), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) शामिल हैं. इस मामले में बैंकों का कुल 4,837 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमे मिली शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि उधार लेने वाली कंपनियों और उसके निदेशकों ने बैंकों के कंसोर्टियम से जो लोन लिए थे उसे चुकाए बिना बैंकों को धोखा दे दिया. CBI के अधिकारियों ने हैदराबाद में आरोपियों के घर और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली, जिसमें अपराध संबंधी कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.