औरंगाबाद: औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह पर नक्सलियों की हमले की साजिश को मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट से मिले इनपुर की वजह से नाकाम कर दिया गया है.
दरअसल सांसद इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव जाने वाले थे. इसकी जानकारी मिलने पर बाइक सवार नक्सलियों की टीम हथियार और विस्फोटकों के साथ रानीगंज और पथरा के बीच सांसद पर हमला करने के लिए घात लगाए बैठी थी. इसी बीच सांसद पर हमले की इनपुट दानापुर स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस को लगी.जिसके बार तुरंत मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने तुरंत बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ ही साथ सांसद से संपर्क किया. उस वक्त सांसद पथरा के लिए निकल गए थे.
मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटने की सलाह दी. बिहार पुलिस के अधिकारियों ने वापस लौटने की सलाह दी. जिसके बाद सांसद पथरा जाने की योजना छोड़ बीच रास्ते से वापस लौट गए.
इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुट गई है. औरंगाबाद के रफीगंज पुलिस की विशेष टीन ने कुख्यात रविरंजन पासवान सहित तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. सांसद ने बताया कि पथरा गांव के एक समर्थक की पत्नी की हत्या हो गई थी. उन्हीं के घर जा रहा था, तभी रानीगंज से कुछ पहले दानापुर से मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों का फोन आया. उन्होंने हमले की योजना की जानकारी देते हुए मुझे पथरा जाने से मना किया. मै अपना कार्यक्रम रद्द कर बीच से ही वापस लौट गया.