गोपालगंज: गोपालगंज में आपसी विवाद में बाप और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना कुचायकोट के फुलवरिया कमलापट्टी गांव की है.
पड़ोसी पर हत्या का आरोप
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पड़ोसी ने दोनों को चाकू मार दी. जिससे बाप और बेटे की मौत हो गई है.
आरोपी का परिवार फरार
इस घटना के बाद हत्या के आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वही, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. मृतकों के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.