पटना: सिपाही में बहाल होने के लिए शारीरिक परीक्षा के दौरान दूसरे के नाम पर हिस्सा लेने आये 41 फर्जी अभ्यर्थी हवालात पहुंच गए. इन सभी फर्जी अभ्यर्थियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार किए गए सभी फर्जी अभयर्थियों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस के हवाले किया गया है और सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. सभी का फिंगरप्रिंट और फोटो मिलान किया गया तो इनका नहीं मिल सका, जिसके बाद सभी 41 को हिरासत में लिया गया है.
सभी ने पहले अधिकारियों को धोखा देने की कोशिश की पर कड़ाई से पूछताछ में टूट गए और कबूल कर लिया कि वे दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे हैं. बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर शारीरिक परीक्षा का का संचालन 30 जनवरी तक चलेगा. इसमें कई पुलिस अफसरों को लगाया गया है जो कड़ी निगरानी रख रहे हैं. परीक्षा के दौरान हर रोज फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.