रांची: नये साल में झारखंड कांग्रेस में बदलाव हो सकता है. सियासी गलियारों में नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोर पर है. दरअसल पार्टी का मानना है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का सरकार में मंत्री बने होने से राजनीतिक मोर्चे पर संगठन को खास लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए बदलाव की वकालत अंदरखाने चल रही है.
झारखंड कांग्रेस में नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पॉलिटिकल लॉबिंग भी शुरू हो गई है. बात चाहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की करें या महिला चेहरे सांसद गीता कोड़ा हो या फिर विधायक दीपिका पांडेय सिंह. इनके अलावा भी कुछ नामों पर चर्चा चल रही है. हालांकि पार्टी के पदाधिकारी ऐसे किसी बदलाव की बात को फिलहाल खारिज कर रहे हैं.