रांची : प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत अब रांची वासियों को भी सीएनजी और पीएनजी गैस का लाभ मिलेगा. रांची के प्रभात तारा मैदान से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शहरी गैस वितरण परियोजना के पहले चरण संयुक्त रूप से विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इसके अंतर्गत रांची के मधुवन विहार, ओरमांझी व डोरंडा स्तिथ सीएनजी स्टेशनों का और मेकॉन कॉलोनी और शायमली में पीएनजी आपूर्ति की शुरुवात हुई. रांची मेकॉन कॉलोनी की रहने वाली अनामिका सिंह के घर पीएनजी आपूर्ति योजना की शुरुवात की गयी. वहीं 2020 तक झारखंड में गैस पाइपलाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल प्राकृतिक गैस कंटेनर के माध्यम से पटना से रांची लाया जाएगा.
Also Read This:- पश्चिम बंगाल मंदिर की दीवार गिरने से मची भगदड़, 2 लोगों की मौत, 26 घायल
झारखण्ड राज्य में 4,366 करोड़ की लागत से 550 किलोमीटर गैस पाइपलाइन का निर्माण होना है. पाइपलाइन राज्य के 12 जिला बोकारो, हज़ारीबाग रामगढ़, चतरा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा ,सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम से होकर गुजरेगा. पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएनजी, पीएनजी पाइप लाइन चालू हो जाने से झाररखंड राज्य तरक्की के नए आयाम गढ़ेगा. यहां के युवाओं के रोजगार में बढ़ोतरी होगी. आने वाले समय में झाररखंड के लोगों को बहुत ही लाभ मिलने वाला है. घर-घर तक जब पाइप लाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति होगी तो समय की बचत होगी.
घरों में खुशहाली आएगी हमारी झाररखंड की मां बहनों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीएनजी गैस से ऑटो चालको को काफी लाभ पहुंचने वाला है. उन्हें हर महीने 3 से 4 हज़ार रुपये की बचत होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधुनिक भारत बनाने के सपने में शहरी गैस वितरण परियोजना मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा की आजादी मिलने के बाद भी हमारी मां बहने चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत से झारखंड की मां बहनों के चेहरों पर आई मुस्कान इस योजना की सफलता का संकेत देती है.उज्ज्वला योजना के तहत चाईबासा के चारों जिला से दूसरा मुफ्त गैस रिफिल की भी शुरुआत कर दी गयी है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राज्य के मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ समेत कई अन्य मौजूद थे.