हजारीबाग मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिंघानी निवासी सुनील कुमार 33 ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील तनाव में था जिसकी सूचना महिला थाना को दी गई थी.मृतक के भाई ने कहा की सरैया के रहने वाले कैलाश कुमार और राजेश कुमार ने व्हाट्सअप पर एक वीडियो वाइरल किया था, जिसमें ये कहा गया था की मृतक महिला मंडल से 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है.
Also Read This :अनियंत्रित ट्रेलर घुसा मकान में, बाल बाल बचा मकान मालिक
क्या था वायरल वीडियो में
वीडियो वायरल में लिखा था कि यह सुनील कुमार पिता अर्जुन महतो ग्राम सिंघानी कला प्रखंड सदर ग्रामीण जिला हजारीबाग झारखंड का निवासी है. यह व्यक्ति हमारे चुटियारो पंचायत में केबल टीवी का कारोबार करता था. यह हमारे गांव के बहुत से लोगों से तथा महिला समिति से लगभग 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है.गांव के गरीब ग्रामीणों का विश्वास जीतकर पैसे ले लिया और अब वापस नहीं देना चाहता है इसलिए भाग गया है .यह व्यक्ति तथा इसकी पत्नी कहीं भी किसी को नजर आए तो इस नंबर पर सूचित करें तथा हजारीबाग के सारे मित्रों से निवेदन है कि मेरी इस पोस्ट को शेयर करें ताकि यह व्यक्ति जल्द से जल्द पकड़ में आ जाए. 870 993 0122 -93447 44888- 70040 72006 -73230 97741 इस नंबर को किया था जारी.