रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी जिले में भी जन्माष्टमी की धूम विभिन्न मंदिरों में देखने को मिल रही है. खूंटी के कर्रा रोड स्थित मंदिर में कई महिलाओं ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. बाबा रणछोड़ टीकम जी ठाकुरबाड़ी मंदिर में जन्माष्टमी पूजा की तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलश स्थापना की गयी, इसके साथ ही मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए. शाम 7:30 बजे विशेष आरती का आयोजन किया गया है.
Also Read This:-धनबाद में ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण कार्य का विरोध
रात्रि 8:30 बजे से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन है, जिसमें रांची के कलाकार भाग लेंगे. जन्म उपरांत रात्रि 12:00 बजे प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया जाएगा. पंडित दीपक कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा की जन्माष्टमी को लेकर ठाकुरबारी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है.