दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र सिमलुती गांव के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक लगभग 18 वर्षीय बिहारी सोरेन की मौत हो गई है.
बताया जाता है कि नव वर्ष की सुबह रेल पटरी के पास चला गया और विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गई.
मृतक बिहारी सोरेन शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बालीजोर गांव का रहने वाला था. शिकारीपाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.