गाजियाबाद: श्मशान घाट का लेंटर गिरने से हुए हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. योगी ने मेरठ मंडल आयुक्त और आईजी को इसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है जिससे हादसे की वजह का पता चल सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने साथ ही गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी घटनास्थल पर जाने को कहा.
योगी ने आदेश दिया कि राहत कार्य में घायलों को इलाज में कोई कोताही ना बरती जाए. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है. राज्य सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी.
15-15 लाख रुपये मुआवजे का एलान
हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों के लिए 15-15 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है. इसके अलावा जिला अधिकारी आदित्य प्रजापति ने सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया है.