गौरतलब है कि इससे पहले अच्छाबल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। ऑपरेशन में सेना के एक मेजर शहीद हो गए, जबकि एक मेजर समेत तीन जवान घायल हुए थे। मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। शुरुआत में यह खबर आई थी कि दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन बाद में एक ही के मारे जाने की पुष्टि हुई।
Jammu and Kashmir: Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Anantnag. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 17, 2019
अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सोमवार तड़के आतंकियों के साथ कॉन्टैक्ट हुआ और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आतंकी का शव बरामद किया गया, जिसके पास से हथियार और अन्य गोला बारूद मिले थे।