नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की दूसरी एंजियोप्लास्टी को लेकर सवाल अभी भी कायम है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक गांगुली को बुधवार यानि छह जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. शनिवार को हल्के हार्ट अटैक के बाद गांगुली को कोलकाता के वुड्सलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. भर्ती होने के कुछ समय बाद ही उनकी एंजियाप्लास्टी की गई थी.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की 10 साल पहले मुंबई के कार्डियोवेस्कुलर थोरासिस सर्जन रमाकांत पंडा ने सर्जरी की थी. सूत्रों का कहना है कि डॉ पांडा से भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सलाह ली जाएगी. गांगुली के इलाज के लिए आठ सदस्यों के बनाए गए मेडिकल बोर्ड की बैठक सोमवार सुबह समाप्त हुई. मेडिकल बोर्ड में डोना गांगुली और स्ननेहाशीष गांगुली भी उपस्थित थे. बोर्ड सहमत है कि एंजियोप्लास्टी की जाए, लेकिन समय को लेकर बोर्ड में मतभेद है. कुछ सदस्यों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती के दौरान ही एंजियोप्लास्टी की वहीं कुछ इससे सहमत नहीं थे.