संवाददाता
रांची : बीआइटी थाने में पदस्थापित मुंशी दीपक कुमार पटेल ने शुक्रवार को थाना परिसर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है. दीपक जमशेदपुर का रहने वाला है. उसने दोपहर लगभग तीन बजे फांसी लगायी. चार बजे तक साथी पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना की जानकारी दीपक के परिवारवालों को भी दे दी गयी है. वे जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हो गये हैं.
Also Read This:- धनबाद पुलिस नदारद, कैदी फरमा रहें हैं आराम…
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंशी दीपक कुमार पटेल को देखकर किसी ने भी तनाव का अंदाजा नहीं लगाया था. शुक्रवार को वह खाना खाने के बहाने कमरे में गये थे. काफी देर तक नहीं निकले तो अन्य कर्मचारियों ने आवाज लगायी. अंदर से जब जवाब नहीं मिला तो वे कमरे के पीछे खिड़की से झांकने गये, तो देखा कि दीपक पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे और दीपक को नीचे उतारा. तब तक उनकी जान जा चुकी थी.
परिजन ही बताएंगे आत्महत्या का कारण
घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी ने कहा कि मुंशी दीपक कुमार पटेल के परिवार वालों से बातचीत के बाद ही पता चल सकेगा कि दीपक ने आत्महत्या क्यों की है.