लखनऊ: यूपी में आज सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जाएगा. सभी जिलों के 6-6 स्थानों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर जिले के 6 स्थानों में से तीन शहरी और तीन ग्रामीण जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा. ड्राई रन से पहले सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें ड्राई रन से लेकर एक्चुअल वैक्सीनेशन तक की तैयारियों पर चर्चा की गई.
45 मिनट पहले पहुंचेगी टीम
कोरोना टीकाकरण अभियान के पूर्वाभ्यास के लिए टीकाकरण करने वाली टीम को टीकाकरण स्थल पर 45 मिनट पहले यानी सुबह 9.15 बजे पहुंचने की व्यवस्था करने को कहा गया है। पूर्वाभ्यास सुबह 10 बजे शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लाभार्थी उपस्थित नहीं हो जाते.
पहले चरण में 9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पहले चरण के दौरान नौ लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए हैं. प्रदेश में पहले चरण में 9 लाख हेल्थ वर्कर्स और दूसरे चरण में लगभग 20 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी.
तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य गंभीर बीमारी वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इस चरण में शामिल लोगों की अनुमानित संख्या 3.5 करोड़ है. दूसरे और तीसरे चरण के लाभार्थियों का डेटा अभी अपडेट हो रहा है. प्रदेश में कुल 18 स्टेट कोल्ड स्टोरेज सेन्टर बनाये गए हैं, जहां से जिलों में वैक्सीन जाएगी.