रांचीः पिठोरिया के मारवा गांव स्थित कुआं में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. युवक की पहचान गुमला निवासी रमेश उरांव के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि घर वालों से जानकारी मिलने के बाद खुलासा हो पाएगा कि युवक गुमला से रांची क्या करने आया था. पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.