नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से गुंडागर्दी का एक बेहद ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां रविवार तड़के सड़क किनारे स्थित एक होटल के मालिक द्वारा चिकन परोसे जाने से इंकार करने पर शराब के नशे में धुत दो व्यक्तियों ने होटल में आग लगा दी है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि आरोपी शंकर तायडे (29) और सागर पटेल (19) रविवार तड़के बेलतरोडी इलाके के एक होटल में पहुंचे थे और दोनों ने चिकन की मांग की थी. मगर होटल में चिकन खत्म हो गया था जिसके चलते होटल मालिक ने आग्रह किया की वे कुछ औऱ ऑर्डर करे लें मगर वे नहीं माने और क्रोध में आकर बेकाबू हो गए थे.
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब होटल मालिक ने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने पहले तो उनके साथ बदमीजी की और फिर तैश में आकर होटल में आग लगा दी थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, मगर मौके पर काफी तनाव व्याप्त हो गई थी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है.