धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के बाजार समिति राजा ग्राउंड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित ऑटो को जप्त किया. शराब बिहार ले जाने की थी योजना.
बता दें कि झरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि झरिया राजा ग्राउंड के समीप अवैध शराब का कारोबार हो रहा है.सूचना पर झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह ने छापेमारी की जिसमें अवैध शराब लदा ऑटो संख्या जेएच 10 बीएम 0156 को जप्त किया गया, जबकि वहीं से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.
Also Read This : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अरुण जेटली के निधन पर व्यक्त की संवेदना, अन्य राजनेताओं ने भी किया ट्वीट
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजाग्राउंड से ही गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब, खाली बोतल, केमिकल सहित, बोतल का रेपर जप्त किया गया था. इसमें दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, और 10 लाख से अधिक की शराब पकड़ाई थी.
आज की छापेमारी को भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हीं लोगों ने जेल से छूटने के बाद फिर से कारोबार की शुरुवात की है.वहीं छापेमारी के बाद झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर झरिया राजाग्राउंड में छापेमारी की गई जिसमें एक टेम्पू शराब जप्त किया गया , साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि अभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है. मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी.