मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में दर्ज शिकायतों का शतप्रतिशत करें त्वरित निष्पादन: उपायुक्त
हज़ारीबाग : हज़ारीबाग समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में शनिवार को उपायुक्त की सीधी बात का सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मौके पर उपायुक्त डा भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। आमजनों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना, उनकी समस्याओं के दूर कर राहत पहुँचाना और प्रशासन के साथ मिलकर काम करना है।
गौरतलब है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को उपायुक्त के द्वारा आयोजित सीधी बात में सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एवं शिकायतकर्ताओं ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं से जुड़ी बात रखी।
वहीं उपायुक्त ने सभी से बारी-बारी से जुड़ते हुए संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को उचित निदेश दिया। इसी क्रम में बंटी राम, सदर हजारीबाग द्वारा भवन बनाने हेतु उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी इसके बाबत उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए यथा शीघ्र और मामले का निष्पादन करने को कहा, वहीं नगर निगम के द्वारा हजारीबाग टाउन हॉल के बगल में अवैध शौचालय के निर्माण को लेकर शिकायत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इस बाबत नगर आयुक्त को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णायक कार्य करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में सदर के जयनंदन राम की लंबित भू-मुआवजा से संबंधित मामले पर उपायुक्त द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को 15 दिनों का अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर विकास संबंधी मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री कृषक मानधन योजना की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए सभी को इस योजना से जुड़कर पेंशन का लाभ लेने की बात कही।
मौके पर उन्होंने गोल्डेन कार्ड, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद, उज्जवला योजना को हर पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा। इन सब के बाबत उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह यानि अगले सीधी बात तक सभी शिकायतों का निष्पादन कर लेने की बात कही।
मौके पर उप विकास आयुक्त विजया जाधव, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, प्रदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए उमा महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।