दिल्ली: असम के दिमा हसाओ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार-गुरूवार रात यहां लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मांपी गई है. हालाँकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नोएडा में भूकंप के झटके
भारत भूकंप को लगातार अलग अलग क्षेत्रों में महसूस कर रहा है. बीते दिन दिल्ली से सटे नोएडा में भी भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. हालाँकि ये काफी हल्का था. भूकंप का केंद्र नोएडा के 37 किमी दूर उत्तर-पूर्व दिशा में बताया जा रहा है. वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
हिमाचल के धर्मशाला और करेरी में 4.2 तीव्रता का भूकंप
इसके पहले 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, राज्य के धर्मशाला और करेरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लगे. इसकी रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का मापी गयी है. गनीमत रही कि झटकों से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई. वहीं भूकंप का केंद्र कांगड़ा की करेरी लेक बताया गया.
पर्व और किसान आंदोलन के बीच भूकंप
बता दे कि इस साल की शुरुआत से अब तक उत्तर भारत के शहरों में लगातार भूकंप के झटकों को महसूस किया जा रहा है. दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के कई शहरों में धरती कांप उठी. इसमें जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किस्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है.