लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की तरफ से पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल के नौपारा के विधायक सुनील सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. उनके साथ पार्टी के 11 अन्य पार्षदों और कांग्रेस के भी एक नेता ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के अलावा मुकुल रॉय भी मौजूद थे.
इससे पहले बीते महीने टीएमसी के दो विधायकों और मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय सहित 50 पार्षद भाजपा में शमिल हुए थे. उसके बाद इसी महीने टीएमसी विधायक मुनीरुल इस्लाम के अलावा वरिष्ठ नेता गदाधर हाजरा और निमई दास ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
इधर, आज टीएमसी नेताओं के भाजपा में शमिल होने के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में अराजकता बढ़ रही है. ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. प्रदेश की जनता और नौकरशाहों के साथ उनका व्यवहार सामान्य नहीं है. इससे बंगाल की प्रतिष्ठा खराब हो रही है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में टीएमसी के लोग भाजपा में आ रहे हैं.’
इसके साथ ही विजयवर्गीय ने यह भी कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा जिला स्तर पर लोगों से मिल रही है. ऐसे लोग जो हमारे लिए सही रहेंगे उन्हें भाजपा में सम्मिलित किया जा रहा है.’ वहीं सुनील सिंह ने भाजपा में शामिल होने से पहले कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ‘सबका साथ और सबका विकास’ चाहती है. उनका यह भी कहना था, ‘दिल्ली में भाजपा की सरकार है और हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने जिससे राज्य का विकास हो सके।
Also Read This:- कोटा के भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष के लिए आज करेंगे नामांकन : सूत्र