रिपोर्ट:-अमन मिश्रा
सिमडेगा:- तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर महानिधि समर्पण का शुभारंभ आज सिमडेगा के श्रीरामरेखा धाम में विशेष पूजन अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ.विहिप के तत्वावधान में आज सिमडेगा में श्रीरामरेखा धाम में विशेष पूजन अनुष्ठान के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण महानिधि समर्पण का शुभारंभ किया गया. विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज देव सिंह ने यहाँ विधिवत पूजन अनुष्ठान किया. इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पूजन आरती के बाद जिला में सबसे पहला निधि समर्पण रशीद रामरेखा धाम के नाम से काटा गया. गौरतलब है कि भगवान श्रीराम अपने वनवास काल में रामरेखा धाम पंहुचे थे. नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि जहाँ राम के चरण पड़े वहीं से उनके मंदिर निर्माण के लिए महानिधि समर्पण का शुभारंभ किया गया है. यह अभियान 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा. आज अभियान की शुरुआत श्रीराम जयघोष के साथ किया गया.विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि यहाँ के बाद सरनास्थल पर पूजन अनुष्ठान किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जिले के हरेक गांव तक महानिधि समर्पण के कारसेवक पंहुचेगे और घर घर से सहयोग लेकर अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि आज से सभी प्रखंडों में पूजन अनुष्ठान कर महानिधि समर्पण कार्य शुरू किया जाएगा.मौके पर श्रीरामरेखा धाम विभाग समिति, विहिप, बजरंग दल के पदधारियों सहित सिमडेगा के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.