भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया से रविवार को व्यवसायी के घर से भीषण डकैती का मामला सामने आया है. घटना नवगछिया के झंडापुर ओपी थाना के औलियाबाद की है, जहां बीती रात अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी के घर से जमकर लूटपाट की. पीड़ित परिवार की मानें तो अपराधियों ने तकरीबन 20 लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए के आभूषण लूट लिए हैं.
बंधक बनाकर की लूटपाट
घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले घरवालों को बंधक बनाया. इसके बाद हत्या करने की धमकी देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार इससे पहले भी अपराधियों ने थाना के पास इस प्रकार से घटना को अंजाम दिया था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में दोबारा इस तरह की घटना से नाराज व्यापारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपनी दुकानों को बंद कर लिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची झंडापुर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसपी ने किया एसआईटी का गठन
इस संबंध में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए उन्होंने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है. एसपी की मानें तो जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. गौरतलब है कि नवगछिया में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से एसपी सुशांत कुमार सरोज परेशान हैं. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अब वे सवालों के घेरे में आने लगे हैं.