पटना: बिहार में एनडीए सरकार का कैबिनेट विस्तार जल्द होने वाला है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद कंफर्म कर दिया है कि कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होने वाला है. फर्स्ट बिहार ने आपको कल ही बता दिया था कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की सीएम नीतीश के साथ बंद कमरे में चली बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी दे दी गई है.
कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद जब संजय जयसवाल सीएम आवास के बाहर निकले थे, उस वक्त उन्होंने कहा था कि मीडिया को कैबिनेट विस्तार के बारे में सूचना दे दी जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान इस बात का बड़ा संकेत माना जा रहा था कि कैबिनेट विस्तार के लिए उनकी पार्टी ने नीतीश कुमार को हरी झंडी दे दी है. साथ ही साथ विधान परिषद में मनोनयन कोटे से 12 सीटों के लिए भी दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है आज इस खबर पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर लगा दी.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान परिषद के उप चुनाव वाली सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन कराने पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही होगा जल्दी होने वाला है.
इसके पहले नीतीश कुमार से जब भी कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी की तरफ से कोई बातचीत नहीं होने का हवाला दिया था. नीतीश पहले यह कहते रहे हैं कि बीजेपी से इस मामले पर चर्चा नहीं हो पाई है इसलिए देर हो रही है. नीतीश कुमार ने यहां तक कहा था कि उनके हाथ में अगर होता तो कब का मंत्रिमंडल विस्तार कर चुके होते.