रांची: नगर निगम के नए भवन का विधिवत तरीके से सोमवार को उद्घाटन किया गया. सात तल्ले वाले इस भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस भवन में महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों के लिए भी अलग से केबिन बनाया गया है.
नए भवन की खास बात यह है कि निगम के एंट्री गेट के पास 6 पेड़ लगाए गए हैं. जो देखने में बेहद ही आकर्षक हैं. ये पेड़ निगम के भवन की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.
आपको बता दें कि इन 6 पेड़ों की कीमत लाखों में है. साइट इंजीनियर ने बताया कि सबसे बड़े पेड़ की कीमत लगभग 5 लाख, उससे छोटे पेड़ की कीमत 3 लाख और सबसे छोटे पेड़ की कीमत ढ़ाई लाख रुपए है. इन पेड़ों को हैदराबाद से मंगाया गया है. इसे इस तरह से क्राफ्टिंग की गयी है कि यह देखने में खूबसूरत और शानदार लगे.
इस पेड़ की जड़ भी देखने में काफी आकर्षक और अनोखी है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लोग इस पेड़ के पास जाकर अपनी तस्वीरों को कैमरा में कैद करना भी पसंद कर रहे हैं.
इस भवन में इसी प्रकार के कई पेड़, पौधे लगाए गए हैं, जो देखने में काफी सुंदर दिखाई दे रहे हैं.