अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में आज आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. वह बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी पांच कुत्ते उस पर टूट पड़े. कुत्तों के हमले में वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कुत्तों ने उसके गले, पीठ और पैरों पर गंभीर जख्म कर दिए. पता चलने पर लोग बचाने दौड़े. उसके बाद बच्चे को अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि, बच्चे की हालत गंभीर है. वह महज 8 साल का है.
जानकारी के अनुसार, बच्चा जुहपुरा इलाके में फतेहवाडी कैनाल एरिया में रहता है. उसका नाम हसन है. 8 वर्षीय हसन घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान चार-पांच आवारा कुत्ते वहां आए और उस पर झपट पड़े. हसन की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने दौड़े. उन्होंने कुत्तों के चंगुल से उसे छुड़ाया. हालांकि, तब तक हसन गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, इसके बाद इलाके में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. वे जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को इलाके से दूर किए जाने की मांग करने लगे.