संवाददाता
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र स्थित मिसिर गोंदा में एक अगस्त को दवा व्यवसायी के यहां के हुई डकैती और रांची के मांडर, अनगड़ा और चान्हो थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग लूट की घटनाओं में शामिल छह अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। बता दें कि कांके रोड स्थित दवा व्यवसायी के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, दोनों अपराधी चड्डी -बनियान गिरोह के हैं। और बिहार के मुंगेर के रहनेवाले हैं। इस घटना को अंजाम देने में 13 अपराधी शामिल थे। यह बातें सोमवार को रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने पीसी कर जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में शंकरा और विजय नाम के दो अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं। कांके रोड में हुई दवा व्यवसायी के यहां डकैती की घटना के उद्भेदन के लिए रांची पुलिस के द्वारा पूर्व के कांडों के विश्लेषण एवं तकनीकी विश्लेषण में आये तथ्यों के आधार पर छापेमारी दल द्वारा सुल्तानगंज के बिसौनी मोहल्ला के पास छापेमारी कर शंकरा को गिरफ्तार किया और दूसरे अपराधी विजय को मुंगेर के सफिया सराय से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा बताया गया कि घटना के दिन ये लोग बोलेरो पिकअप गाड़ी से रजरप्पा-गोला-सिकिदरी के रास्ते बोड़ेया पहुंचे थे। गाड़ी और ड्राइवर को बोड़ेया में छोड़ कर घटना को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद दोबारा उसी रास्ते से धनबाद-जामताड़ा-देवघर होते हुए सुल्तानगंज चले गये। पुलिस ने उसके पास से डकैती की घटना में अंजाम देनेवाले औजार, जेवरात एवं अन्य सामान को भी बरामद किया है। अपराधियों के द्वारा 9 अगस्त को हजारीबाग में एक घर में डकैती और रामगढ़ गोला के जेवर दुकान में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।