रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने सहित इन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बार फिर से रांची में दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है . जिसमें गुजरात , राजस्थान , दिल्ली , उत्तर प्रदेश , पंजाब , मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ-साथ झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों सहित देशभर से उद्यमी भाग लेंगे . मालूम हो कि झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन द्वारा पिछले 15 वर्षों से दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है और इस बार भी आगामी 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक इस मेले का आयोजन होगा . जिसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन की रंजना स्वरूप ने स्वदेशी कपड़ों जनजातीय भोजन और स्वदेशी कला जैसे कोहवर और सोहराई से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे साथ ही कहा की झारखंड राज्य और देश के कोने कोने से प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद परिधानों में रेशम सिल्क जैसे विभिन्न संग्राम उपलब्ध होंगे और इस मेले में कुल 250 स्टॉल होंगे उन्होंने यह भी बताया कि 15 वर्षों से सामाजिक संस्था ऐसे आयोजन करती आ रही है . जिससे राज्य के साथ साथ बाहर की महिलाओं को भी सशक्ति और बढ़ावा मिल रहा है . सबसे खास बात उन्होंने बताया कि हर बार चार दिनों का यह मेला लगता था लेकिन इस बार लोगों के मांग को देखते हुए 5 दिनों के मेले का आयोजन होगा .