कौन बनेगा करोड़पति सीरियल में जीता इनामी राशि, 30 अगस्त को होगा सोनी टीवी पर प्रसारण
दीपक
रांची: ब्यूरोक्रेशी महकमा हो या आइपीएस महकमा। दोनों कैडर के अफसरों में देशभक्ति , दरियादिली और भावुकता कूट-कूट कर भरी हुई है। ऐसे में झारखंड कैडर के आइपीएस अफसर सत्य नारायण प्रधान ने सेवा और समर्पण की एक मिशाल कायम की है। 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी फिलहाल नेशनल डिजास्टर रीहैबिलिटेशन फोर्स (एनडीआरएफ) के महानिदेशक हैं. जनवरी 2019 में उन्हें केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ का डीजी बनाया था. आइपीएस एसएन प्रधान ने कौन बनेगा करोड़पति के सीरियल में 25 लाख की इनामी राशि जीती है. जीत की सारी राशि उन्होंने शहीदों के नाम समर्पित कर दिया है. उनके जीत से संबंधित कौन बनेगा करोड़पति का सीरियल सोनी टीवी पर 30 अगस्त को प्रसारित किया जायेगा।
उन्होंने बीएनएन भारत संवाददाता को बताया कि यह उनका अपना निर्णय था. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत निर्णय और समाज में कुछ नया करने के जज्बे ने उन्हें इनामी राशि का दान करने की प्रेरणा दी. कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष उन्होंने शहीदों को राशि दान करने की घोषणा करके सबको अचंभित कर दिया. अब वे अपने फैसले से काफी खुश हैं और सबका अभिवादन भी सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं.
झारखंड में एडीजी के पद पर थे
आइपीएस एसएन प्रधान झारखंड में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर थे. उन्होंने सीआइडी और अन्य महकमों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था. झारखंड में उनके कार्यों की सबने सराहना की. ओड़िशा के श्री प्रधान अपनी कद-काठी और एपीयरेंस से सबको लुभाते भी थे.