न्यूयॉर्क : अमेरिका की सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यहां साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सेरेना ने पहले दौर में दमदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी रूस की मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी.
समाचार एजेंसी के अनुसार, वीनस विलियम्स को भी पहले दौर में जीत दर्ज करने में कुछ खास परेशानी नहीं हुई. उन्होंने चीन की झेंग साईसाई को 6-1, 6-0 से हराया.
सेरेना मैच के पहले मिनट से ही शारापोवा पर हावी नज़र आई, उन्होंने रूसी खिलाड़ी को मैच में कभी-कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया. उन्होंने मैच अपने नाम करने के लिए केवल 59 मिनट का समय लिया. आठवीं सीड सेरेना को अपने करियर में 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश है.
दूसरी ओर, वीनस ने अपना मुकाबला जीतने के लिए 1 घंटे और 6 मिनट का समय लिया. उन्होंने मैच की दमदार शुरुआत की और 19 मिनट के भीतर ही पहले सेट में 4-0 की बढ़त बना ली. दूसरे सेट में भी वीनस ने कोई गलती नहीं की.