इंटर मिलान ने इटली लीग के 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए लीस को 4-0 से शिकस्त दी. BBC के अनुसार, इंटर के लिए लीग में अपना पहला मैच खेल रहे स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने गोल दागा. वह इस सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से इंटर में शामिल हुए थे.
मैच की शुरुआत से ही इंटर की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. मेजबान टीम को पहली सफलता 21वें मिनट में मिली. मार्सेलो ब्रोजोविक ने गोल करते हुए इंटर को बढ़त दिलाई.
इसके तीन मिनट बाद ही इंटर ने एक और मूव बनाया. इस बार सफलता स्टेफानो सेन्सी को मिली.
पहले हाफ में ही 2-0 से आगे होने के बाद मेजबान टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इंटर ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन फुटबाल खेली. 60वें मिनट में 18 यार्ड बॉक्स में लुकाकू को गेंद मिली और उन्होंने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.
मैच में वापसी का प्रयास कर रही लीस को 76वें मिनट में बड़ा झटका लगा और डिएगो फारियास को रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
84वें मिनट में बॉक्स के बाहर एंटोनियो कैंडेवेरा को गेंद और उन्होंने 30 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल करते हुए 4-0 से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.