यमुनानगर: गांव फतेहगढ़ तुंबी के नजदीक डंपर ने रविवार सुबह बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके तीन अन्य दोस्त घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी.
पंजाबी मौहल्ला बिलासपुर निवासी असलम ने बताया कि वह अपने दोस्तों मिल्क खास निवासी प्रियांशुए बिलासपुर निवासी तरूण तथा 18 वर्षीय चक्षु के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहे थे. जब वह गांव फतेहगढ़ तुंबी के नजदीक पहुंचे तो सामने से गलत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वह चारों दोस्त घायल हो गए. चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान 18 वर्षीय चक्षु की मौत हो गई.
मृतक गारमेंट्स शॉप्स पर काम करता था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले को देख रहे बिलासपुर थाना के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि डंपर का नंबर नोट हैए जल्द ही आरटीए से पता लेकर कब्जे में लेंगे. उसी के आधार पर वाहन मालिक व चालक से पूछताछ होगी.