लखनऊ: स्कूटी और कार की टक्कर के बाद कार में बैठे लोगों और स्कूटी सवार के बीच मारपीट हो गई. जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो कार सवार वहां से भागने लगे और उन्हें रोकने के लिए जब स्कूटी सवार कार के सामने खड़ा हुआ तो कार सवार लोगों ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर आ गया. इसके बाद दबंग कार सवार उसे बोनट पर टांगकर एक किमी तक घसीटकर ले गए और फिर ब्रेक मारकर उसे रोड पर गिराया और उस पर कार चढ़ाकर भाग गए. स्कूटी चला रहे छात्र की शनिवार देर रात ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
हुई थी मामूली टक्कर
सिसेंडी भीलमपुर मार्ग पर वाटर लाइन बिछाई जा रही है जिससे रोड सकरी हो गई है. सिसेंडी गांव निवासी छात्र लोकनाथ त्रिवेदी उर्फ अंशू स्कूटी से घर जा रहा था, तभी उसकी स्कूटी भीलमपुर की ओर से आ रही कार से टकरा गई. टक्कर के बाद कार सवार ने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने उसे एक गेस्ट हाउस के पास रोक लिया.
होने लगी मारपीट
वहां कार सवार दो लोगों और छात्र के बीच मारपीट होने लगी, जिससे कार का शीशा टूट गया. लोगों की बढ़ती भीड़ को देख कार सवार लोगों ने फिर भागने की कोशिश की तो अंशू कार के सामने खड़ा हो गया. जिस पर कार ड्राइवर ने कार से अंशू को ठोकर मारी और अंशू कार के बोनट पर आ गया. कार सवार उसे करीब एक किमी तक दूर लाए और फिर ब्रेक मारकर उसे रोड पर गिराया और फिर उस पर कार चढ़ाने के बाद फरार हो गए. कार के पीछे दौड़कर आ रहे लोग अंशू के पिता हरिकृष्ण त्रिवेदी के साथ उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बहन की शादी की चल रही थी तैयारी
मृतक एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करता था और पिता के साथ बहन अनामिका की शादी की तैयारी कर रहा था. इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार अभी तहरीर नहीं मिली है. कार का पता चल गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
चिंहित हुए दबंग
पुलिस ने कार सवार दबंगों को चिंहित कर लिया है. ये लोग मौरावा के बताए जा रहे हैं. घटना के समय कार में एक महिला समेत तीन लोग मौजूद थे.
मोबाइल लेने निकला था छात्र
लोगों ने बताया कि अंशू अपना मोबाइल फोन तलाशने अपने साथी अर्पित द्विवेदी के साथ निकला था. इस हादसे से पहले उसका एक चाउमीन का ठेला लगाने वाले से भी विवाद हुआ था.