रांची : राजधानी रांची में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के साथ-साथ मौसम में भी नमी आई है और इस नमी के साथ-साथ बदलते मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है. जिस कारण लोगों में सर्दी बुखार और वायरल की समस्या हो रही है, जिसे लेकर रांची के विभिन्न अस्पतालों के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है और इस भीड़ के कारण मरीजों को लगातार समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है, क्योंकि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ ट्रॉली व स्ट्रेचर की भी कमी खल रही है. वहीं मैनपावर की कमी के कारण मरीज के परिजन उन्हें खुद अपने गोद में उठाकर डॉक्टर साहब तक पहुंचा रहे हैं.
कई लोगों का कहना है, की पिछले कई घंटों से लाइन में लगने के बाद भी डॉक्टर के पास बड़ी भीड़ है और इस वजह से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. मरीजों ने यह भी बताया कि भीड़ की वजह से डॉक्टरों का स्वभाव भी बदला हुआ है. वो लोग किसी से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे और कई लोगों को डांट डबट के साथ धिक्कार कर बाहर भेज दिया जा रहा है.