पश्चिमी सिंहभूम: चाईबासा पुलिस तथा सीआरपीएफ के द्वारा माओवादी जीवन कंडलना दस्ता के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में डीआईजी सीआरपीएफ हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई उग्रवाद प्रभावित नचल्दा तथा करमवा पहुंच कर दुर्गम क्षेत्रों में अभियान कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाया. वहां के ग्रामीणों एवं उपस्थित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर नजदीकी पिकेट, आउट पोस्ट में आकर आवेदन देने एवं अपनी बात रखने हेतु प्रेरित किया गया. सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें. सभी से यह निवेदन है कि आप अपने बच्चे को किसी भी तरह के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त ना होने दें.