रांची: झारखंड के आईपीएस साकेत कुमार सिंह गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित होंगे. वर्तमान में वे आईजी के पद पर कार्यरत हैं. उनके अलावा राज्य के 12 अधिकारी और जवान को भी राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.
इनमें से एक को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मिला है. दो को पुलिस वीरता पदक, एक को राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक और आठ को पुलिस सराहनीय पदक मिला है.
सरायकेला-खूंटी सीमा पर शहीद हुए सरायकेला पुलिस के एएसआई बनुआ उरांव को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मिलेगा.